Wednesday, October 30, 2013

foundation stone of the 'Statue of Unity' of Sardar Vallabhbhai Patel



GANDHINAGAR: Chief minister Narendra Modi and BJP stalwart and member of parliament from Gandhinagar L K Advani will lay the foundation stone of the 'Statue of Unity' of Sardar Vallabhbhai Patel on October 31, 2013. The ceremony will be held near Sadhubet at Kevadia colony close to the main Sardar Sarvoar dam. Advani, a former deputy prime minister, will be the chief guest at the function.

During the foundation laying ceremony, Advani will launch the book, 'Hind ke Sardar', and also a ringtone for the title. Besides Modi and Advani, the Speaker of Gujarat Assembly Vajubahi Vala and other senior leaders will also attend the function.

The statue, when finished, will have a height of 182 metres and will be the world's tallest structure of its kind.

Giving details of Thursday's programme, state finance minister Nitin Patel and energy minister Saurabh Patel - both state government spokespersons - said Sardar Vallabhbhai Patel Rashtriya Ekta Trust, headed by the chief minister, had undertaken the task of building the world's tallest statue.

नरेंद्र मोदी रखेंगे दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति की नींव

BBC-Hindi  गुरुवार, 31 अक्तूबर, 2013 को 08:30 IST तक के समाचार
भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की राजनीतिक विरासत को लेकर छिड़े विवाद के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उनकी विशालकाय मूर्ति 'स्टैचू ऑफ़ यूनिटी' की नींव रखेंगे.
गुरुवार यानी 31 अक्तूबर को ही सरदार पटेल की जयंती भी है. इस मौक़े पर पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद होंगे.

संबंधित समाचार

गुजरात सरकार दावा कर रही है कि 182 मीटर की ये मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी और अमरीका के मशहूरस्टैचू ऑफ़ लिबर्टीसे भी ऊंची होगी.
ये मूर्ति सरदार सरोवर बांध से 3.32 किलोमीटर दूर साधु बेट नाम के टापू पर स्थापित की जाएगी.
सरदार पटेल को भारत में लौह पुरुष के तौर पर माना जाता है. भारत की आज़ादी के बाद उन्होंने 500 से ज़्यादा रियासतों को भारत में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई थी.
नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.

विरासत पर राजनीति

मोदी पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं कि इस मूर्ति को बनाने के लिए वह देश भर के किसानों से उनके लोहे के औज़ारों का एक टुकड़ा चाहते हैं क्योंकि "सरदार पटेल सिर्फ़ लौह पुरुष ही नहीं बल्कि किसान पुत्र भी थे."
29 अक्तूबर को सरदार पटेल संग्रहालय के उद्घाटन का मौक़ा एक तरह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के बीच बहस में तब्दील हो गया था.

No comments:

Post a Comment