दोस्ती हिन्दी हमारी मातृभाषा है ....केवल एक भाषा नहीं...
१४ सितम्बर को एक दिन हिन्दी दिवस मनाने से हिन्दी का विकास नहीं होने वाला है हमें अपनी जिन्दगी के हर दिन मै हिन्दी का उपयौग बढ़ाना होगा तभी हिन्दी का विकास होगा | आज हर जगह चाहे बैंक हो या स्कूल हो, सरकारी ऑफिस हो हर जगह लिखा होता है की "यदि आप हिन्दी मै कार्य या पत्र व्यवहार करना चाहते है तो हम उसका स्वागत करेंगे " फिर भी हम इंग्लिश भाषा का उपयोग ज्यादा करते है हिन्दी मै लिखने से कतराते है....... हिन्दी दिवस एक दिन मन कर इतिश्री कर लेते है हमें ३६५ दिन अपनी दिनचर्या मै हिन्दी को बढावा देना होगा | जय हिन्द | जय महाकाल |
No comments:
Post a Comment